Advertisment

स्ट्राइकर मोरेनो इक्वाडोर के इंडिपेंडेंट डेल वैले से जुड़े

स्ट्राइकर मोरेनो इक्वाडोर के इंडिपेंडेंट डेल वैले से जुड़े

author-image
IANS
New Update
Striker Moreno

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बोलीविया के दिग्गज स्ट्राइकर मार्सेलो मोरेनो फ्री ट्रांसफर पर इक्वाडोर की टीम इंडिपेंडिएंट डेल वैले से जुड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। उनके एजेंट ने यह जानकारी दी।

शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 35 वर्षीय एक साल के विस्तार के विकल्प के साथ 31 दिसंबर तक इंडिपेंडिएंट से जुड़े रहेंगे।

एजेंट सैंटियागो मोरालेस ने इक्वाडोरियन रेडियो स्टेशन मचडिपोर्ट्स को बताया, कल दोपहर 3 बजे, हमने उनके साथ बातचीत को आगे बढ़ाया और शाम 5:30 बजे हमने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

मोरेनो के निजी कारणों से पराग्वे के क्लब सेरो पोटेर्नो से अलग होने के आठ दिन बाद यह घोषणा की गई।

मोरेनो, जो बोलिविया के लिए 98 बार कैप किया गया है और 30 अंतरराष्ट्रीय गोल के स्कोरर हैं, ने सेरो पोटेर्नो के लिए 44 मैचों में सात बार नेट किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment