आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में अपने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तीन मैचों की श्रृंखला के इस पहले मैच में स्मिथ ने पोंटिंग के दो रिकॉर्डस की बराबरी की है।
स्मिथ ने इस मैच में 157 गेंदों में 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 164 रनों की पारी खेली। यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। स्मिथ ने आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान के तौर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की बराबरी की है। उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रनों की पारी खेली थी।
स्मिथ किवी टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान भी बन गए हैं। कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्गित स्कोर का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 1999 में हैदराबाद में किवी टीम के खिलाफ 186 रनों की पारी खेली थी।
स्मिथ का यह स्कोर इस मैदान पर भी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स ने 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 162 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा स्मिथ एक साल में आस्ट्रेलिया की तरफ से 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले पोंटिंग ने ही चार मौकों (2003, 2005, 2007, 2009) पर यह कारनामा किया था।
स्मिथ के अलावा इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण करने वाले लोकी फग्र्यूसन ने भी एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। लोकी ने इस मैच में 9 ओवरों मे 73 रन दिए। वह पदार्पण मैच में सबसे महंगे किवी गेंदबाज बन गए हैं।
Source : IANS