स्ट्रेलाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग के मामले के तूल पकड़ने के बाद ऑस्ट्रेलाई कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है।
इसके साथ ही उप-कप्तान डेविड वार्नर को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। हालांकि दोनों ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने पद को छोड़ा है।
इस बात की पुष्टि करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीइओ जेम्स सदरलैंड ने कहा,'हमने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से इस पूरे मामले पर बातचीत की। दोनों इसके बाद अपने पद छोड़ने को तैयार हो गए। हालांकि अभी ये सिर्फ तीसरे टेस्ट के लिए है। मैच के बाद और मामले की चल रही अंतरिम जांच के बाद इस बारे में आगे फैसला लिया जाएगा। मैच चल रहा है, ऐसे में दोनों टीम का हिस्सा बने रहेंगे, लेकिन टीम की कप्तानी टिम पेन करेंगे।'
और पढ़ें: बॉल टेंपरिंग केस: बेनक्राफ्ट ने मानी गलती, स्मिथ ने कहा- ऐसा दोबारा नहीं होगा
गौरतलब कि बॉल टैंपरिंग का मामला सामने आने के बाद स्मिथ ने अपनी गलती कबूलते हुए माफी भी मांगी थी लेकिन उनकी यह माफी काम नहीं आई।
BREAKING: Massive news from Cape Town as Tim Paine is named captain for the remainder of the Test: https://t.co/Tg5gGWwdf8#SAvAUSpic.twitter.com/4iWWuIy6Hw
— cricket.com.au (@CricketAus) March 25, 2018
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी इस मामले को क्रिकेट के लिए दुखद बताते हुए स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी से जल्द हटाए जाने की मांग की थी। पीएम की इस मांग के कुछ ही देर बाद स्मिथ को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा।
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़ा गए था। एक वीडियो में साफ-साफ देखा गया कि उन्होंने अपने ट्राउजर से पीले रंग का कुछ चीज निकालकर गेंद पर लगाया।
इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग की बात मान ली थी।
और पढ़ें: फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने दिया तोहफा, बनाया शानदार डूडल
Source : News Nation Bureau