AUS vs SA: स्टीव स्मिथ ने WTC Final में रचा इतिहास, बन गए नंबर-1 बल्लेबाज

AUS vs SA WTC Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है और इस मामले में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

AUS vs SA WTC Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है और इस मामले में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Steve Smith

Steve Smith AUS vs SA WTC Final (Image Source- Social Media )

Steve Smith WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में संकट में थी, लेकिन स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने एक बड़ी कीर्तिमान रच दिया. उन्होंने अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

WTC फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ

Advertisment

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अब तक 2 फाइनल मैच खेले जा चुके हैं. इससे पहले हुए दोनों WTC Final में भारत खेला था. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के नाम था. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में कुल 199 रन बनाए थे, लेकिन अब स्टीव स्मिथ ने उनका ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 45 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ रहाणे से आगे निकल गए. इतना ही नहीं, वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

WTC Final में स्मिथ ने लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक 

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में अर्धशतक लगाते ही स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो WTC Final में अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. बाकी के कई बल्लेबाज 1-1 फिफ्टी लगाए हैं. 

स्टीव स्मिथ ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में उतरते ही स्टीव स्मिथ ने एक और बड़ा कीर्तिमान बनाया. दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिंकी पोटिंग ने अपने करियर में कुल 6 आईसीसी फाइनल खेले थे. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच स्टीव स्मिथ का 6वां आईसीसी फाइनल है. बता दें कि रिकी पोंटिंग और स्टीव​ स्मिथ के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने भी 6-6 आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'उन्होंने काफी मदद की', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात, पूरा बयान पढ़कर फैंस हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने मारा ऐसा छक्का, टूट गई स्टेडियम की छत, यहां है वायरल वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi steve-smith WTC Final australia vs south africa AUS vs SA WTC 2025 Final
Advertisment