logo-image

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई बने स्टीव स्मिथ, ग्रेग चैपल को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑल टाइम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट मैचों में 13,378 रनों के साथ टॉप पर हैं.

Updated on: 26 Dec 2019, 03:10 PM

मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की.

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 257 रन

स्मिथ ने 51वें ओवर में सिंगल लेकर पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रेग चैपल के 7,110 रनों को पीछे छोड़ दिया और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑल टाइम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: मेलबर्न टेस्ट मैच देखने पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक, 80473 दर्शकों ने लगाई हाजिरी

स्मिथ विश्व रैंकिंग में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑल टाइम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट मैचों में 13,378 रनों के साथ टॉप पर हैं.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई की सीधी बात, कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया एकादश का हिस्सा नहीं होगा

पोंटिंग के बाद एलन बॉर्डर (156 टेस्ट में 11,174 रन), स्टीव वॉ (168 टेस्ट में 10,927 रन) और माइकल क्लार्क (115 टेस्ट में 8,643 रन) हैं. ऑवरऑल विश्व क्रिकेट में भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं.