स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी खबर, IPL से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में होंगे शामिल

जस्टिन लैंगर चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी दुबई में टीम से जुड़ें ताकि वे अन्य खिलाड़ियों के साथ घुलमिल सकें. विश्व कप होने वाला है और टीम में पूरी तरह से सौहार्द का माहौल होना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को खिताब बचाना है.

जस्टिन लैंगर चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी दुबई में टीम से जुड़ें ताकि वे अन्य खिलाड़ियों के साथ घुलमिल सकें. विश्व कप होने वाला है और टीम में पूरी तरह से सौहार्द का माहौल होना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को खिताब बचाना है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी खबर, IPL से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में होंगे शामिल

टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन कोच जस्टिन लेंगर चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी भारत में आईपीएल के मैच खेलने से पहले राष्ट्रीय टीम के साथ कुछ समय दुबई में बिताएं. आईपीएल में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स से और वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेंगे. जानकार सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि इस कदम का उद्देश्य विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को एक साथ रहकर घुलने-मिलने का मौका देना है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मोहाली वनडे हारने के बाद आलोचना का सामना कर रही टीम इंडिया के सपोर्ट में आए मुथैया मुरलीधरन

सूत्र ने कहा, "जस्टिन लैंगर चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी दुबई में टीम से जुड़ें ताकि वे अन्य खिलाड़ियों के साथ घुलमिल सकें. विश्व कप होने वाला है और टीम में पूरी तरह से सौहार्द का माहौल होना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को खिताब बचाना है." पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 5th ODI: 273 रनों का लक्ष्य का प्राप्त करने में छूट सकते हैं टीम इंडिया के पसीने, वजह जान हो जाएंगे परेशान

कोच लैंगर के दिमाग में अब इंग्लैंड में होने वाला आगामी विश्व कप है और यही कारण है कि पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और मिशेल जॉनसन को भारत में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम करते देखा जा रहा है. सूत्रों ने कहा, "लैंगर को इस तरह काम करना पसंद है. वह मौजूदा टीम के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों की सेवाएं लेना पसंद करते हैं."

Source : IANS

australia ipl david-warner steve-smith Sports News Cricket South Africa ball tampering
Advertisment