स्टार इंडिया करेगा IPL का प्रसारण, 16347 करोड़ रुपये में खरीदे राइट्स

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स की नीलामी की। इस बोली में सबसे ज्यादा बोली लगाकर स्टार इंडिया ने प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
स्टार इंडिया करेगा IPL का प्रसारण, 16347 करोड़ रुपये में खरीदे राइट्स

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स की नीलामी की। इस बोली में सबसे ज्यादा बोली लगाकर स्टार इंडिया ने प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं

Advertisment

स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

विश्व स्तर पर आईपीएल के प्रसारण अधिकार के लिए स्टार इंडिया ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी। इसके तहत, अब स्टार इंडिया के पास 2018 से 2022 तक आईपीएल प्रसारण का अधिकार रहेगा।

इससे पहले सोनी नेटवर्क के पास आईपीएल के प्रसारण का अधिकार था। 2009 में सोनी चैनल ने आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को 1.63 अरब डॉलर में नौ साल के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से खरीदा था।

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन: डोकलाम के बाद भारत की बड़ी जीत, पाक समर्थित लश्कर-जैश आतंकवादी संगठनों की निंदा

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने बीसीसीआई से 10 साल के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार हासिलए किए थे।

इस मौके पर स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा, 'हमारा मानना है कि आईपीएल एक शक्तिशाली संपत्ति है और हम यह भी जानते हैं कि डिजिटल और टीवी के स्तर पर इस टूर्नामेंट के मूल्य को प्रशंसकों के बीच और अधिक रूप से बढ़ाया जा सकता है। हम इस अधिकार को हासिल करने के बाद देश में इस खेल के विकास के प्रति अधिक प्रतिबद्ध रहेंगे।'

यह भी पढ़ें: LIVE: ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए सभी देश, भारत की बड़ी कामयाबी

HIGHLIGHTS

  • बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी की
  • सबसे ज्यादा बोली लगाकर स्टार इंडिया ने प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं
  • 16,347.5 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए प्रसारण अधिकार खरीदे हैं

Source : IANS

Cricket Star India ipl
      
Advertisment