तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तेज ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन को हराने वाले शतरंज के खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, तमिलनाडु के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी कार्लसन को हराकर दुनिया को चौंका दिया है। उनकी प्रशंसा की है। आपको और भी कई जीत मिले।
यह ध्यान देने वाली बात है कि विश्वनाथन आनंद और हरिकृष्ण एकमात्र अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कार्लसन को हराया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS