पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दिया बड़ा झटका, दौरे पर जाने से किया इंकार

बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, टी-20 कप्तान लसिथ मलिगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर जाने से इंकार किया है.

author-image
vineet kumar1
New Update
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दिया बड़ा झटका, दौरे पर जाने से किया इंकार

पाकिस्तान को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दिया बड़ा झटका, जानें क्या हुआ

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान (Pakistan)दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है. श्रीलंका (Sri lanka) को सितम्बर-अक्टूबर में पाकिस्तान (Pakistan)दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, टी-20 कप्तान लसिथ मलिगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर जाने से इंकार किया है.

Advertisment

श्रीलंका (Sri lanka) के खेल मंत्री हेरिन फर्नाडो ने बीबीसी से कहा कि अधिकतर खिलाड़ियों के परिवारों ने सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि टीम के अधिकारी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और पाकिस्तान (Pakistan)दौरे के लिए उन्हें समझाएंगे कि उन्हें वहां पर पूरी सुरक्षा दी जाएगी. इस संबंध में नौ सितम्बर को एक बैठक होने की उम्मीद है.

और पढ़ें: BAN vs AFG: राशिद खान के 'पंजे' में फंसा बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने बनाई 374 रनों की बढ़त

फर्नाडो ने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा है कि वे इस दौरे पर हिस्सा नहीं ले सकते हैं क्योंकि उनके परिवारों ने सुरक्षा स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की है. मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि मैं भी उनके साथ पाकिस्तान (Pakistan)दौरे पर जाने के लिए तैयार हूं.'

इस बीच, पाकिस्तान (Pakistan)ने श्रीलंका (Sri lanka) के साथ होने वाली इस घरेलू सीरीज के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान (Pakistan)और श्रीलंका (Sri lanka) को कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितम्बर, 29 सितम्बर और दो अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

और पढ़ें: 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने के बाद लसिथ मलिंगा ने टी-20 रैंकिंग में मारी लंबी छलांग, यहां देखें ताजा रैंकिंग

इसके बाद दोनों टीमें लाहौर के गद्याफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद श्रीलंका (Sri lanka) भी दिसंबर में दो मैचों की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान (Pakistan)की मेजाबानी करेगी.

Source : IANS

Lasith Malinga Srilanka Tour of Pakistan Srilanka vs pakistan Angelo Matthews
      
Advertisment