/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/07/lasith-malinga-icc-22.jpeg)
image courtesy: ICC/ twitter
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. मलिंगा इससे पहले वनडे में भी चार गेंदों पर लगातार चार विकेट ले चुके हैं. अब वह टी-20 और वनडे में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी 2019: इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रन से हराया
मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में चार ओवर में एक मेडन सहित छह रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से करारी शिकस्त दी. मलिंगा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
Tim Southee ↗️
Lasith Malinga ↗️
Mitchell Santner ↗️After the conclusion of #SLvNZ T20I series, players from 🇱🇰 and 🇳🇿 gain big in the latest @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings.https://t.co/nsS7xigXJH
— ICC (@ICC) September 7, 2019
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने जाहिर की अपनी दिली ख्वाहिश, बोले- समय आने पर करूंगा ये काम
टी-20 रैंकिंग में मलिंगा के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर छह पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव आठवें पायदान पर बरकरार है.
Source : आईएएनएस