logo-image

IND vs SL 3rd ODI Updates : श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया

IND vs SL 3rd ODI LIVE Score : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वन डे मैच आज कोलंबो में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही दो वन डे अपने नाम कर चुकी है और सीरीज कब्‍जे में है.

Updated on: 23 Jul 2021, 11:40 PM

नई दिल्‍ली :

IND vs SL 3rd ODI LIVE Score : तीसरे वन डे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपने सारे विकेट खोकर 43.1 ओवर में 225 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के कारण डकबर्थ लुइस के नियम के तहत श्रीलंका को 227 र बनाने थे. श्रीलंका ने जरूरी रन 39 ओवर में 7 विकेट खोकर बना लिए. इस तरह से टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैच पहले ही जीत लिए थे, इसलिए सीरीज भारत के नाम रही. आखिरी मैच जीतकर श्रीलंका ने सीरीज में एक जीत हासिल कर ली. इसके साथ वन डे सीरीज समाप्‍त हो गई है. अब तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी. इसका पहला मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा. 

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया

calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 7 विकेट गिरे, स्‍कोर 220 रन

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 6 विकेट गिरे, स्‍कोर 200 के पार

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की आधी टीम आउट, स्‍कोर 195

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया, स्‍कोर 194

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने लगातार 2 विकेट गंवाए, मैच फंसा

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

राजपक्षे के भी 50 रन पूरे, श्रीलंका टीम मजबूत 

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

अविष्‍का के 50 रन, श्रीलंका का शतक पूरा

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 50 रन पूरे, एक विकेट गिरा

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

श्रीलंका को पहला झटका, गौतम ने लिया विकेट

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

श्रीलंका को मिली अच्‍छी शुरुआत, सलामी जोड़ी मैदान पर

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की बल्‍लेबाजी शुरू, चाहिए 226 रन

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने बनाए 225 रन, 10 विकेट गिरे

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

भारत के 200 रन पूरे, 8 विकेट गिरे

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

भारत के 8 विकेट गिरे, संकट में टीम इंडिया

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

सूर्य 40 रन पर आउट, भारत के 6 विकेट गिरे

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट, भारत के 5 विकेट गिरे

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे 11 रन बनाकर आउट, 4 विकेट गिरे

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

 टीम इंडिया के 150 रन पूरे, 3 विकेट गिरे

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

बारिश के बाद मैच शुरू, ओवर हुए कम 

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

काफी तेज बारिश होने के बाद अब रुक गई है, लेकिन मैदान पर काफी पानी भर गया था, उसे सुखाने और हटाने का काम किया जा रहा है. अगर अब दोबार बारिश नहीं हुई तो जल्‍द ही मैच शुरू हो सकता है. 

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कोलंबो में हो रहा है. इस बीच बारिश आ गई और मैच रोक देना पड़ा है. जब बारिश ने मैच में खलल डाला उस वक्‍त तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. इस वक्‍त मनीष पांडे और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर टिके हुए हैं. इस बीच अच्‍छी खबर ये आ रही है कि बारिश रुक गई है और मैच शुरू होने जा रहा है. पता चला है कि मैच भारतीय समय के अनुसार साढ़े छह बजे से शुरू होगा, और बारिश के कारण दोनों टीमों के ओवर में तीन ओवर कम कर दिए गए हैं. यानी दोनों टीमें 47-47 ओवर का मैच खेलेंगी. कुल मिलाकर छह ओवर कम कर दिए गए हैं. 

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

बारिश रुकी, जल्‍द मैच शुरू होने की संभावना

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

बारिश ने डाला मैच में खलल, स्‍कोर 147/3

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन 46 पर आउट, टीम इंडिया के 3 विकेट गिरे

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

शॉ अर्धशतक से चूके, टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

 टीम इंडिया के 100 रन पूरे, शॉ और सैमसन क्रीज पर

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

शिखर धवन के आउट होने के बाद पृथ्‍वी शॉ और संजू सैमसन क्रीज पर टिके हुए हैँ. संजू सैमसन आज टीम इंडिया के लिए वन डे डेब्‍यू कर रहे हैं. 

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

भारत के 50 रन पूरे, शॉ और सैमसन क्रीज पर

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेट गिरा, कप्‍तान शिखर धवन आउट

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, शिखर और शॉ क्रीज पर

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज है. टीम इंडिया के कप्‍तान शिखर धवन ने टॉस जीत लिया है और उन्‍होंने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. आज के मैच में टीम इंडिया में 6 बदलाव किए गए हैं और टीम में कुल 5 खिलाड़ी अपना वन डे इंटरनेशनल डेब्‍यू करने जा रहे हैं. संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, के गौतम और राहुल चाहर आज का मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने जीता टॉस, और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में आज छह बदलाव देखने के लिए मिलेंगे. 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

भारत श्रीलंका के बीच जो भी वन डे सीरीज खेली गई हैं, उसमें से अब से पहले केवल एक ही बार ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ने सीरीज के सारे मैच जीतकर श्रीलंका का सफाया किया हो, एक बार फिर भारत के पास ऐसा ही मौका है. साल 2017 में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. सीरीज में पांच वन डे मैच खेले गए थे. टीम इंडिया ने पांच के पांच मैच जीते और श्रीलंका को एक भी मैच जीतने का मौका नहीं दिया. ऐसा पहली बार हुआ था. अब शिखर धवन के पास फिर ऐसा ही मौका है. अगर आखिरी वन डे टीम इंडिया जीत जाती है तो फिर वे विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.