logo-image

कोरोना का कहर, India vs South Africa सीरीज के बाद अब ये क्रिकेट सीरीज भी स्थगित

ईसीबी ने कहा कि कोरोनोवायरस के वैश्विक स्तर पर बढ़ते कहर के कारण और श्रीलंका क्रिकेट से बात करने के बाद, हमने फैसला किया है कि हमारे खिलाड़ी इंग्लैंड वापस लौटेंगे.

Updated on: 14 Mar 2020, 10:37 AM

लंदन:

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनोवायरस के चलते अपना श्रीलंका दौरा रद्द करने का फैसला किया है. ईसीबी ने एक बयान जारी कर लिखा, "कोरोनोवायरस के वैश्विक स्तर पर बढ़ते कहर के कारण और श्रीलंका क्रिकेट से बात करने के बाद, हमने फैसला किया है कि हमारे खिलाड़ी इंग्लैंड वापस लौटेंगे और हम श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को स्थागित कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें- Cricket : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज और IPL 2020 पर क्‍या बोले सौरव गांगुली, आप भी जानिए

कोरोना का प्रभाव कम होने पर श्रीलंका जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

बयान के मुताबिक, "इस समय, हमारे खिलाड़ियों की मानसिक और शरीरिक सुरक्षा जरूरी है. हम इस अहम सीरीज के लिए भविष्य में श्रीलंका वापस लौटेंगे. श्रीलंका क्रिकेट में मौजूद हम हमारे साथियों का साथ देने के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं. हम इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए भविष्य में श्रीलंका वापस लौटेंगे." इंग्लैंड इस समय श्रीलंका में ही है और अध्यक्ष एकादश के साथ पी. सारा ओवल मैदान पर चार दिवसीय मैच खेल रही है.