SL vs ENG: नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने की राह पर इंग्लैंड - जोए रूट

ऐसे में भले ही तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में हो या नहीं, लेकिन सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने के कारण विश्व टेस्ट टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड ने दूसरा स्थान पक्का कर लिया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
SL vs ENG: नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने की राह पर इंग्लैंड - जोए रूट

SL vs ENG: नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने की राह पर इंग्लैंड - जोए रूट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि उनकी टीम नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने की राह पर है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, रूट ने कहा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत का साफ मतलब है कि इंग्लैंड विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने इस सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है और तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलंबो में खेला जाना है. 

Advertisment

ऐसे में भले ही तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में हो या नहीं, लेकिन सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने के कारण विश्व टेस्ट टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड ने दूसरा स्थान पक्का कर लिया है. 

और पढ़ें: ICC T20 World Cup, IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को 8 विकट से हरा फाइनल में बनाई जगह

रूट ने कहा, 'हमने शुरुआत से ही विश्व में नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने पर ध्यान दिया है और इस क्रम में हम सही राह पर हैं. पिछले साल भारत ने और 2004 में आस्ट्रेलिया ने यहां 3-0 से सीरीज जीती थी और इससे वे नम्बर-1 टेस्ट टीम बनीं थी. ऐसे में हमारी टीम का आत्मविश्वास भी मजबूत हुआ है.'

Source : IANS

Cricket ENG in SL 2018-19 England England Tour Of Sri Lanka
      
Advertisment