कल अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे लसिथ मलिंगा, बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका टीम में हुए जबरदस्त बदलाव

शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, लाहिरु कुमारा और दासुन शानका को भी टीम में मौका दिया गया है. सीरीज के पहले मैच के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी खेलेगें.

शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, लाहिरु कुमारा और दासुन शानका को भी टीम में मौका दिया गया है. सीरीज के पहले मैच के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी खेलेगें.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
कल अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे लसिथ मलिंगा, बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका टीम में हुए जबरदस्त बदलाव

image courtesy- icc/ twitter

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणाथिलका समेत कुल पांच खिलाड़ियों को शुक्रवार से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. अमिला अपोंसो, लक्शन संदाकान और लाहिरु मदुशंका तीन अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में जगह दी गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- तो क्या अब बर्बादी की राहों पर चल रही है टीम इंडिया, जानें क्या बोले बीसीसीआई के अधिकारी

इसी के साथ शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, लाहिरु कुमारा और दासुन शानका को भी टीम में मौका दिया गया है. सीरीज के पहले मैच के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी खेलेगें, यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होगा. इसके बाद वे वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. सीरीज में बाकी बचे दो मैचों के लिए मलिंगा की जगह शानका को टीम में मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मानी को ICC में मिला यह अहम पद

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. बांग्लादेश की टीम यहां 26 जुलाई को पहला, 28 जुलाई को दूसरा और 31 जुलाई को तीसरा वनडे मैच खेलेगी.

टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लहिरु थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदू हासरंगा, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा (पहला वनडे), नुवान प्रदीप, लहिरू कुमारी, इसुरु उदाना, कासुन राजिथा, दासुन शानका (दूसरा और तीसरा वनडे).

Source : News Nation Bureau

Sri Lanka Sports News Bangladesh Sports Cricket Lasith Malinga sri lanka vs bangladesh
      
Advertisment