Advertisment

बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहले वनडे में उसी के घर हरा दर्ज की रिकॉर्ड जीत

बांग्लादेश ने शनिवार को हुए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। बांग्लादेश से मिले 325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 45.1 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहले वनडे में उसी के घर हरा दर्ज की रिकॉर्ड जीत
Advertisment

बांग्लादेश ने शनिवार को हुए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। बांग्लादेश से मिले 325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 45.1 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश टीम ने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (127) के अलावा शाकिब (72) और सब्बीर रहमान (54) की बेहतरीन पारियों की मदद से पांच विकेट खोकर 324 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। तमीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें- Live IND vs AUS: धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहला झटका, मुरली विजय आउट

श्रीलंका की पारी

बड़े स्कोर का दबाव शुरू से श्रीलंका पर नजर आया। उसके तीन विकेट 31 के कुल योग पर गिर चुके थे। मध्य क्रम में दिनेश चांडिमल (59) और निचले क्रम पर थिसारा परेरा (55) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। असेला गुणारत्ने (24), मिलिंदा सिरिवर्दाना (22) और सचित पाथिराना (31) ने छोटे-छोटे योगदान जरूर दिए, लेकिन कभी भी श्रीलंकाई टीम जीत की ओर बढ़ती नजर नहीं आई।

बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। मशरफे मुर्तजा और पदार्पण मैच खेल रहे मेहदी हसन मिराज को दो-दो विकेट मिले। तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन के हिस्से एक-एक विकेट आया।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: कुलदीप यादव ने कहा, शेन वॉर्न से ली टिप्स और किया उन्हीं बल्लेबाजों को आउट

बांग्लादेश की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही और सौम्य सरकार (10) पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद तमीम और रहमान ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इस बार तमीम को टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब का साथ मिला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 144 रन जोड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। 71 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाने वाले शाकिब 264 के कुल स्कोर पर सुरंगा लकमाल का शिकार बने।

तमीम के रूप में बांग्लादेश ने अपना पांचवां विकेट खोया। वह 289 के कुल स्कोर पर लाहिरू कुमार की गेंद पर दानुष्का गुणाथिलाका के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 142 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्का लगाया। अंत में मुसद्देक हुसैन (नाबाद 24) और महमुदुल्लाह (नाबाद 13) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

Source : IANS

sri lanka vs bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment