logo-image

श्रीलंका दौरा उत्साहित करने वाला अनुभव : पडिकल

श्रीलंका दौरा उत्साहित करने वाला अनुभव : पडिकल

Updated on: 01 Sep 2021, 04:55 PM

बेंगलुरु:

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीकल का कहना है कि टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाना उनके लिए उत्साहित करने वाला अनुभव रहा।

21 वर्षीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच से टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में 29 रन बनाए। तीसरे टी20 में वह नौ रन ही बना सके और टीम ने 2-1 से सीरीज गंवाई।

पडीकल ने कहा, यह मेरे लिए उत्साहित करने वाला अनुभव था। मैं वहां होकर काफी उत्साहित महसूस कर रहा था और सीखने तथा सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया। हम लोगों में से कई खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के साथ यह पहला दौरा था और सभी लोग नई तकनीक तथा सीनियर खिलाड़ियों से सीखना चाहते थे।

पडीकल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने 2020 के सीजन में 15 मुकाबलों में 31.53 के औसत से 473 रन बनाए थे और उन्हें ईमर्जिग प्लेयर का अवॉर्ड मिला था।

आईपीएल 2021 के पहले चरण में पडीकल ने छह मैचों में 195 रन बनाए जिसमें राजस्थान रॉयल्स के इखलाफ नाबाद 110 रन की पारी शामिल है। वह कोरोना से उभरने की वजह से पहला मैच नहीं खेल सके थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.