डेकन ग्लेडिएटर्स ने अबुधाबी टी10 के लिए श्रीलंका के अक्रमक बल्लेबाज ओर लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा को रिटेन किया है।
हसरंगा के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर टायमल मील्स और यूएई के तेज गेंदबाज जहूर खान को भी रिटेन किया गया है।
हसरंगा ने कहा, मुझे लगता है कि मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी और प्रारूप के मुकाबले इस प्रारूप को ज्यादा रास आती है। अंद्रे रसेल, मिल्स और जहूर के साथ खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।
डेकन ग्लेडियर्स के मालिक गौरव ग्रोवर ने कहा, हसरंगा दुनिया में सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर्स में से एक है। वह अपने उम्र के मुताबिक बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे गर्व है हसरंगा जैसे मैच विजेता को हमने अपनी टीम में शामिल किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS