लंका प्रीमियर लीग 2021 का सीजन स्थगित होगा

लंका प्रीमियर लीग 2021 का सीजन स्थगित होगा

लंका प्रीमियर लीग 2021 का सीजन स्थगित होगा

author-image
IANS
New Update
Sri Lanka

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2021 का सीजन स्थगित किया जाएगा। इस बारे में श्रीलंका क्रिकेट जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

Advertisment

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एलपीएल टी20 टूर्नामेंट का दूसरा सीजन जिसे हम्बंटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 जुलाई से 22 अगस्त तक होना था, वो अब नवंबर-दिसंबर में कराया जा सकता है।

टूर्नामेंट स्थगित करने का शुरूआती कारण विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता है लेकिन इसके अन्य कारण भी है।

शुक्रवार तक के अनुसार, एलपीएल की पांच में से तीन टीम इसमें शामिल नहीं होंगी जिन्होंने पिछले साल इसके पहले संस्करण में हिस्सा लिया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट और इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप (आईपीजी) ने कोलंबो किंग्स, दांबुला विकिंग और जाफना स्टालियंस के करार रद्द कर दिए थे और नए मैनेजमेंट का अनुमोदन अभी तक नहीं मिला है।

सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से तीन नए मैनेजमेंट की मंजूरी मिलना अभी बाकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment