Uncle Percy : वर्ल्ड कप के बीच श्रीलंका से आई बुरी खबर, 'पर्सी अंकल' का निधन, बिना खेले बने थे 'प्लेयर ऑफ द मैच'

Sri Lanka Cricket : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सुपरफैन 'पर्सी अंकल' का निधन हो गया है. उनकी उम्र तकरीबन 87 साल थी. पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनसे मिलने उनके घर गए थे.

Sri Lanka Cricket : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सुपरफैन 'पर्सी अंकल' का निधन हो गया है. उनकी उम्र तकरीबन 87 साल थी. पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनसे मिलने उनके घर गए थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Uncle Percy Passes Away

Uncle Percy Passes Away( Photo Credit : Social Media)

Uncle Percy Death : अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. वहीं, इस बीच श्रीलंकाई क्रिकेट से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सुपरफैन 'पर्सी अंकल' का निधन हो गया है. उनकी उम्र तकरीबन 87 साल थी. पर्सी अंकल पिछले 40 साल से श्रीलंका क्रिकेट टीम के हर मैच को देखने स्टेडियम जाते रहे हैं. इसके अलावा 'पर्सी अंकल' बिना खेले 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

'पर्सी अंकल' से मिलने उनके घर गए थे रोहित शर्मा

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सुपरफैन 'पर्सी अंकल' का निधन कोलंबो में हुआ. वह पिछले लंबे समय से बिमार थे. 'पर्सी अंकल' श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बड़े फैन थे. टीम इंडिया जब सितंबर में एशिया कप खेलने श्रीलंका गई थी, उस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनसे मिलने उनके घर गए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें: Inzamam UL Haq : पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, वर्ल्ड कप के बीच चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा

इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन

वहीं, इस वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन की बात करें टीम कुछ खास नहीं कर पाई है. अब तक श्रीलंकाई टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह श्रीलंकाई टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसके बाकी सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

यह भी पढ़ें: विराट के बर्थडे की ईडेन-गार्डेन्स में स्पेशल तैयारी, 70 हजार लोग करेंगे ये काम

Sri Lanka Cricket Uncle Percy Death odi WORLD CUP 2023 Sri Lanka Cricket Super Fan cricket hindi news Uncle Percy Uncle Percy News sports news in hindi Rohit Sharma World Cup 2023 Who Is Uncle Percy
Advertisment