श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान जाने से मना करने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनाई ये सजा

पाकिस्तान के खिलाफ वर्तमान में वनडे सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के पहले दो मैच अबु धाबी में खेले जाएंगे, वहीं अंतिम टी-20 मैच लाहौर में खेला जाना है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान जाने से मना करने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनाई ये सजा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सख्ती (फोटो- ट्विटर)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने पाकिस्तान जाने से मना करने वाले खिलाड़ियों पर सख्त कदम उठाते हुए उन्हें इस साल एक भी टी-20 मैच में खेलने का मौका नहीं देने का फैसला किया है।

Advertisment

तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ वर्तमान में वनडे सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के पहले दो मैच अबु धाबी में खेले जाएंगे, वहीं अंतिम टी-20 मैच लाहौर में खेला जाना है।

इस आयोजन से नाखुश श्रीलंका टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड से लिखित में आग्रह कर तीसरे टी-20 मैच का आयोजन लाहौर के स्थान पर किसी अन्य जगह कराने के लिए कहा था, लेकिन बोर्ड ने कोलंबो में हुई बैठक में इस मैच को लाहौर में ही खेलने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट : सायना, श्रीकांत और प्रणॉय जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

बोर्ड वर्तमान में टीम के खिलाड़ियों को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि पाकिस्तान में खेलना असुरक्षित नहीं है, लेकिन अंतरिम रूप से उसने इस ओर भी इशारा किया है कि तीसरे टी-20 मैच को खेलने के लिए तैयार खिलाड़ी ही लाहौर जाएंगे और वे खिलाड़ी ही अबु धाबी में होने वाले दो टी-20 मैचों में भी खेलेंगे।

बोर्ड की चयन समिति के प्रमुख ग्रामे लाबरोय ने कहा कि यह फैसला स्वयं चयनकर्ताओं के बजाए बोर्ड और खेल मंत्रालय द्वारा लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर के फर्जी अकाउंट से परेशान हुए पापा सचिन, ट्विटर से कहा 'प्लीज रिमूव'

HIGHLIGHTS

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की खेली जानी है सीरीज
  • दो मैच अबु धाबी जबकि तीसरा टी20 लाहौर में खेला जाना है
  • 2009 में हुए हमले के बाद पाकिस्तान जाने से मना कर रहे हैं कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ी

Source : IANS

Lahore T20 Sri Lanka Cricket pakistan
      
Advertisment