श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ग्राउंड स्टाफ के पैसे देने से पहले उतरवाए पैंट, तस्वीर वायरल हुईं तो मांगी माफी

सोशल मीडिया पर पैंट उतरवाने की घटना की तस्वीरें वायरल होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने माफी मांगी। श्रीलंका की संडे टाइम्स वेबसाइट के मुताबिक मैच के लिए करीब 100 स्थानीय लोगों को 1000 रुपये प्रतिदिन के तौर पर अस्थायी रूप से रखा गया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ग्राउंड स्टाफ के पैसे देने से पहले उतरवाए पैंट, तस्वीर वायरल हुईं तो मांगी माफी

ग्राइंड स्टाफ से बदसलूकी की तस्वीर वायरल

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने उस करतूत के लिए माफी मांगी है जिसमें ग्राइंड स्टाफ को मेहनताना देने से पहले उनकी पैंट उतरवा ली गई थी और यूनीफॉर्म लौटाने को कहा गया था।

Advertisment

यह घटना सोमवार को श्रीलंका और जिम्बॉब्वे के खिलाफ हंबनटोटा में खेले गए वनडे मैच के बाद हुई। इस मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हार के साथ 2-3 से सीरीज भी गंवानी पड़ी थी।

सोशल मीडिया पर पैंट उतरवाने की घटना की तस्वीरें वायरल होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने माफी मांगी। श्रीलंका की संडे टाइम्स वेबसाइट के मुताबिक मैच के लिए करीब 100 स्थानीय लोगों को 1000 रुपये प्रतिदिन के तौर पर अस्थायी रूप से रखा गया था।

यह भी पढ़ें: एंजेलो मैथ्यूज ने जिम्बॉब्वे से वनडे सीरीज में हार के बाद श्रीलंका के कप्तानी पद से इस्तीफ दिया

मैच के बाद उनसे कहा गया कि वे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लोगो वाला पैंट उतारे, इसके बाद ही उन्हें उनका पैसा दिया जाएगा।

श्रीलंकाई वेबसाइट के मुताबिक इनमें से कोई ऐसे थे जो कोई दूसरा पैंट लेकर नहीं आए थे। श्रीलंकाई बोर्ड ने माफी मांगते हुए अपने बयान में कहा कि इस घटना के लिेए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने ग्राउंड स्टाफ को मुआवजा देने की भी बात कही है।

यह भी पढ़ें: अरबाज खान संग छुट्टियां मना रही मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

Zimbabwe Sri Lanka Cricket Board
      
Advertisment