श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की नई पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को नई पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्राएमे लाबरॉय करेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को नई पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्राएमे लाबरॉय करेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की नई पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को नई पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्राएमे लाबरॉय करेंगे।

Advertisment

एसएलसी ने एक बयान में कहा, 'श्रीलंका ने मंगलवार को नई चयन समिति की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता लाबरॉय करेंगे।'

इस समिति में जहां एक ओर असंका गुरुसिन्हा को बरकरार रखा गया है, वहीं अध्यक्ष लाबरॉय के अलावा, इसमें तीन नए सदस्यों को शामिल किया गया है।
इस समिति में शामिल पांच सदस्य गुरुसिन्हा, लाबरॉय, जेरल वोउटेरेस्ज, साजिथ फर्नादो और गामिनी विक्रमसिंघे हैं।

यह नई चयन समिति पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में अगले सप्ताह खेले जाने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का चयन करेंगे।

और पढ़ेंः महिला हॉकी: आस्ट्रेलिया हॉकी लीग 2017 के लिए भारत की ए टीम घोषित

श्रीलंका बोर्ड की पिछली चयन समिति की अध्यक्षता पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या कर रहे थे और उन्होंने खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों में 3-0, पांच वनडे मैचों में 5-0 और एक टी-20 मैच में मात दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होगी, जहां वह दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर में खेले जाएंगे।

और पढ़ेंः अब इस द‌िन चलेगा सच‌िन तेंदुलकर के 120 साल पुराने 'घर' पर बुलडोजर

Source : IANS

Sri Lanka pakistan Sri Lanka Cricket Board T-20 match five member panel
      
Advertisment