/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/18/srilanka-88.jpg)
जीत के बाद खुशी मनाते श्रीलंकाई खिलाड़ी, फोटो आईसीसी ट्वीटर हैंडल
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने पांचवें दिन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 122 रनों की बदौलत शानदार जीत दर्ज की. करुणारत्ने को उनकी कप्तानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया.
Sri Lanka's recent fourth innings victories:
v 🌴 at Bridgetown 👉 won by 4 wickets
v 🇿🇦 at Durban 👉 won by 1 wicket
v 🇿🇦 at Port Elizabeth 👉 won by 8 wickets
v 🇳🇿 at Galle 👉 won by 6 wicketsWhich one is your favourite? pic.twitter.com/w2T0wx604w
— ICC (@ICC) August 18, 2019
यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया में शामिल होना नहीं होगा आसान, रवि शास्त्री ने रखी यह शर्त
श्रीलंका ने पांचवें दिन शनिवार के अपने स्कोर 133/0 से आगे खेलना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने टीम के स्कोर को 161 तक ले गए. विलियम समरविले ने दिन के 11वें ओवर में थिरिमाने (64) को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया. अगले ही ओवर में एजाज पटेल ने कुशल मेंडिस को आउट कर दिया। मेंडिस ने छह गेंदों में महज 10 रन बनाए. ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज एक छोर पर टिके रहे और मेजबान टीम के कप्तान ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक जड़ा। यह पहली बार था जब करुणारत्ने ने किसी मैच की चौथी पारी में शतक लगाया हो. तेज गेंदबाज टिम साउदी ने करुणारत्ने (122) को पवेलियन की राह दिखाई। यहां से मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 50 रनों की आवश्यकता थी.
यह भी पढ़ें ः कप्तान विराट कोहली की जिंदगी में आज का दिन है बहुत खास, जानें क्यों
हालांकि, कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपनी टीम पर हावी नहीं होने दिया। परेरा को उनकी पारी की आठवीं गेंद पर ही आउट दे दिया गया था, लेकिन उन्होंने रिव्यू सिस्टम का उपयोग किया और वह बच गए. एक ओवर बाद मेहमान टीम ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील की और अम्पायर द्वारा आउट न दिए जाने के बाद रिव्यू लिया. इस बार भी निर्णय परेरा के पक्ष में रहा.
परेरा (23) को 250 के कुल योग पर ट्रेंट बाउल्ट ने आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मैथ्यूज एवं धनंजय डि सिल्वा मेजबान टीम को जीत तक ले गए. मैथ्यूज 28 और डि सिल्वा 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
Source : आईएएनएस