Advertisment

कोलंबो वनडे: बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने बचाई लाज, कुलशेकरा को चार विकेट

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 11 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए। शाकिब अल हसन (54) और सौम्य सरकार (38) ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कोलंबो वनडे:  बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने बचाई लाज, कुलशेकरा को चार विकेट
Advertisment

श्रीलंका ने शनिवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 70 रनों से हराकर उसके सीरीज जीतने के सपने को तोड़ दिया। पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। इस मैच को जीत श्रीलंका ने सम्मान बचाते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। श्रीलंका की ओर से नुवान कुलशेकरा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए।

टॉस बांग्लादेश ने जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। श्रीलंका ने नौ विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 44.3 ओवर खेलने के बाद 210 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 11 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए। शाकिब अल हसन (54) और सौम्य सरकार (38) ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: चोट के कारण आईपीएल 10 से अश्विन और मुरली विजय आउट

दिलरुवान परेरा ने सरकार को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से बांग्लादेश की पारी बिखर गई और पूरी टीम 44.3 ओवरों में 210 रन बनाकर पवेलियन में बैठ गई। इससे पहले श्रीलंका को दनुशका गुणथिलका (34) और कप्तान उपुल थरंगा (35) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इन दोनों के जाने के बाद कुशल मेंडिंस (54) ने स्कोरबोर्ड को लगातार चालू रखा। अंत में थिसिरा परेरा ने 51 रन बनाते हुए टीम को 280 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

यह भी पढ़ें: आईपीएल से पहले युवराज सिंह ने देखिए कैसे शिखर धवन को बनाया अप्रैल फूल

Source : IANS

Cricket Sri Lanka colombo Bangladesh साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज
Advertisment
Advertisment
Advertisment