मेलबर्न टी20: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने आॅस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

शुक्रवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज की।

शुक्रवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज की।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
मेलबर्न टी20: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने आॅस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

शुक्रवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज की। असेला गुणारत्ने (52) और दिलशान मुनाराविरा (44) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Advertisment

मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एरॉन फिंच 43 रन और माइकल क्लिंगर के 38 रनों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मेहमान टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर पांच विकेट रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें- सर्विस टैक्स चोरी मामले पर भड़की सानिया, कहा मीडिया सिर्फ निगेटिव खबर ही दिखाता है, अच्छी नहीं

श्रीलंका की पारी

श्रीलंका की शुरुआत तो खराब रही। उसने पांच के स्कोर पर कप्तान उपल थरंगा को खो दिया था। कप्तान अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। लेकिन इसके बाद निरोशन डिकवेला (30) और मुनाविरा ने टीम को 79 रनों के कुल स्कोर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। निरोशन लेग स्पिनर एडम जाम्पा का शिकार बने। जाम्पा ने मुनाविरा को भी 91 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

दो सेट बल्लेबाजों के जाने के बाद मेजबानों को वापसी की उम्मीद थी जिसे गुणरत्ने ने 37 गेंदों में सात चौकों की मदद से खेली गई पारी से धवस्त कर दिया। उन्होंने मिलिंदा श्रीवर्दाना (15) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

यह दोनों बल्लेबाज 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में छह रनों की दरकार थी चमारा कपुगेदरा (नाबाद 10) ने ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर श्रीलंका को जीत दिलाई। उनके साथ सीकुगे प्रसन्ना आठ रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें- अभ्यास मैच: स्मिथ, मार्श के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 327 रन

ऑस्ट्रेलिया की पारी

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को फिंच और क्लींगर ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 76 रन जोड़े। इसी स्कोर पर लक्षण संदकाना ने क्लींगर को पवेलियन भेजा तो गुणारत्ने ने 86 के कुल स्कोर पर फिंच को आउट किया।

आउट होने से पहले यह दोनों बल्लेबाज मेजबानों के लिए बड़े स्कोर की नींव रख गए थे लेकिन मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को बड़ा स्कोर प्रदान नहीं कर सके। ट्रेविस हेड ने 31 रनों की पारी खेली। उनकी पारी का अंत इस मैच में वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने किया। मलिंगा ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए। विकुम बंदारा, संदाकाना और गुणारत्ने को एक-एक सफलता मिली जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

Source : IANS

Sri Lanka australia AUS vs SL
      
Advertisment