New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/66-10.jpg)
दानुष्का गुणातिल्का (फाइल फोटो)
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बल्लेबाज दानुष्का गुणातिल्का को क्रिकेट के सभी प्रारुपो से रविवार को निलंबित कर दिया।
Advertisment
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने गुणातिल्का के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के फीस को भी रोक दिया है।
बोर्ड ने कहा कि मैच समाप्त होने के तुरंत बाद गुणातिल्का पर यह निलंबन लागू होगा।
एसएलसी ने कहा, 'टीम प्रबंधन ने बताया कि खिलाड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके बाद प्रारंभिक जांच के बाद खिलाड़ी को निलंबित करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया।'
और पढ़ेंः डेविड वॉर्नर को 2019 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद, बॉल टेम्परिंग मामले में लगा था 1 साल का प्रतिबंध
Source : IANS
Danushka Gunathilaka
sri lanka batsman
gunathilaka suspended from all form cricket
danushka gunathilaka suspended