भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने घोषित की T20 टीम, जानें कौन कौन हुआ टीम में शामिल

पांच जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए अब श्रीलंका की क्रिकेट टीम का भी ऐलान कर दिया गया है.

पांच जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए अब श्रीलंका की क्रिकेट टीम का भी ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने घोषित की T20 टीम, जानें कौन कौन हुआ टीम में शामिल

एंजेलो मैथ्यूज( Photo Credit : आईएएनएस)

पांच जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए अब श्रीलंका की क्रिकेट टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज को भारत दौरे के लिए T20 टीम में शामिल किया है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बुधवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. दोनों टीम पांच से 10 जनवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी. पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अगस्त-2018 से श्रीलंका के लिए टी-20 मैच नहीं खेला है. इसका कारण फिटनेस रही है. चयनकर्ताओं ने कहा है कि अभ्यास सत्र में चोटिल होने के कारण नुवान प्रदीप को टीम में जगह नहीं मिली. लसिथ मलिंगा को टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले भी लसिथ मलिंगा की श्रीलंकाई टीम के कप्‍तान हुआ करते थे. अब फिर उन्‍हीं के हाथ में कमान है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः नए साल पर हार्दिक पंड्या ने सबको चौंकाया, बीच समंदर में इस एक्ट्रेस के साथ की सगाई

कब और कहां होंगे मैच
पहला मैच : 5 जनवरी : गुवाहाटी
दूसरा मैच : 7 जनवरी : इंदौर
तीसरा मैच : 10 जनवरी : पुणे

यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने आस्ट्रेलिया में शतक लगाने के बाद कही यह बात

श्रीलंका टीम : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नाडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल जनिथ परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षा, ओश्डा फर्नाडो, वानिंडु हसारंगा, लाहिरू कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदकाना, कासुन रजिथा

यह भी पढ़ें ः Team India ने तय किया साल 2020 का अपना लक्ष्य, आप भी जानिए

भारतीय टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन

Source : IANS

India VS Sri Lanka srilanka criccket team India Vs Srilanka T20
      
Advertisment