नई दिल्ली:
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत के कोच्चि केरल स्थित घर में आग लग गई है. घटना शुक्रवार रात दो बजे की बताई जा रही है. आग से श्रीसंत के घर का एक कमरा पूरी तरह से जल गया. बताया जाता है कि घटना के वक्त घर की पहली मंजिल पर मौजूद श्रीसंत की पत्नी और बच्चे थे, जिन्हें आनन फानन में कांच का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. घटना के दौरान घर से सभी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित बताए जाते हैं.
Kerala: A fire broke out at cricketer Sreesanth's house in Edappally, Kochi, earlier today. A room was gutted in it. No injuries have been reported. pic.twitter.com/EEznzOYuVC
— ANI (@ANI) August 24, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके श्रीसंत के घर में आग लग गई है. हालांकि किसी खास नुकसान की खबर नहीं है. देरी किए बिना ही आग पर काबू पा लिया गया. एक कमरे के हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, घर में श्रीसंत की पत्नी और बच्चा था. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.