स्पॉट फिक्सिंग मामले पर पहली बार खुलकर बोले सलमान बट, कहा- शाहिद अफरीदी ने रोका पाकिस्तान टीम में वापसी का रास्ता

सलमान बट (Salman Butt) ने मंगलवार रात जीटीवी समाचार चैनल के शो जी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुख्य कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने मुझे एनसीए बुलाया और मेरी फिटनेस देखने के लिए वे मुझे नेट्स पर ले गए.’

सलमान बट (Salman Butt) ने मंगलवार रात जीटीवी समाचार चैनल के शो जी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुख्य कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने मुझे एनसीए बुलाया और मेरी फिटनेस देखने के लिए वे मुझे नेट्स पर ले गए.’

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
स्पॉट फिक्सिंग मामले पर पहली बार खुलकर बोले सलमान बट, कहा- शाहिद अफरीदी ने रोका पाकिस्तान टीम में वापसी का रास्ता

स्पॉट फिक्सिंग पर बोले सलमान बट, कहा- अफरीदी ने रोका वापसी का रास्ता

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दागी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने दावा किया है कि 2010 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में पांच साल के प्रतिबंध की सजा काटने के बावजूद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 2016 विश्व टी20 के लिए राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी का रास्ता रोका. सलमान बट (Salman Butt) ने कहा कि 2015 में प्रतिबंध पूरा करने के बाद घरेलू क्रिकेट से जुड़कर वह भारत में हुई विश्व टी20 चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने के करीब थे लेकिन शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उनके चयन का विरोध किया.

Advertisment

सलमान बट (Salman Butt) ने मंगलवार रात जीटीवी समाचार चैनल के शो जी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुख्य कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने मुझे एनसीए बुलाया और मेरी फिटनेस देखने के लिए वे मुझे नेट्स पर ले गए.’

उन्होंने कहा, ‘वकार यूनिस (Waqar Younis) भाई ने मुझसे पूछा कि क्या मैं पाकिस्तान (Pakistan) के लिए दोबारा खेलने को लेकर मानसिक रूप से तैयार हूं और मैंने कहा कि हां, ऐसा है.’

और पढ़ें: Big Bash league: टीम में वापसी को तैयार यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, BBL में मचा रहा धूम

चौंतीस साल के सलमान बट (Salman Butt) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो रहा था लेकिन तत्कालीन कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उनकी वापसी का रास्ता रोक दिया.

सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन मैंने इस बारे में उससे बात नहीं की. मुझे नहीं लगा कि यह सही होगा. लेकिन मुझे यह पता है कि वकार यूनिस (Waqar Younis) और फ्लावर ने मुझे कहा कि मैं विश्व कप खेल रहा हूं और इसके बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने रास्ता रोक दिया.’

विश्व टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन काफी खराब रहा जिसके बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और वकार यूनिस (Waqar Younis) को इस्तीफा देने को बाध्य होना पड़ा. टेस्ट सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को प्रतिबंध से लौट रहे किसी अन्य खिलाड़ी के भविष्य पर फैसला करने की स्वीकृति मिलनी चाहिए.

और पढ़ें: Ranji Trophy 2018-19: रणजी में हुआ बड़ा उलटफेर, 41 बार की चैंपियन टीम हुई बाहर 

सलमान बट (Salman Butt) और टीम के उनके साथियों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को अगस्त 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पाट फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया था. तब लार्ड्स में पहले टेस्ट में हार के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के हटने पर सलमान बट (Salman Butt) को टेस्ट कप्तान बनाया गया था.

Source : News Nation Bureau

ranji trophy salman butt Pakstan First Class
      
Advertisment