logo-image

विजय गोयल ने BCCI-PCB की दुबई बैठक पर उठाए सवाल कहा- निर्णय सरकार लेगी तो बैठक क्यों

सोमवार को दुबई में बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के बीच हुई बैठक पर खेल मंत्री विजय गोयल ने सवाल उठाया है।

Updated on: 30 May 2017, 05:33 PM

नई दिल्ली:

सोमवार को दुबई में बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के बीच हुई बैठक पर खेल मंत्री विजय गोयल ने सवाल उठाया है। गोयल ने पूछा, 'द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के आयोजन के लिए दोनों देशों के बीच बैठक क्यों हो रही है जबकि दोनों देशों के बीच सीरीज के आयोजन का निर्णय पूरी तरह दोनों देशों की सरकार के निर्णय पर टिका है।'

उन्होंने साफ कहा जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाएगा उसके साथ क्रिकेट नहीं खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: वर्ल्ड नंबर वन एंजेलिक कर्बर हुईं उलटफेर का शिकार, सनसनीखेज हार के बाद बाहर

आपको बता दे सोमवार को बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी और जीएम एम वी श्रीधर ने हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को लेकर अब विनोद कांबली ने किया यह ट्वीट, देखिए आप भी चौंक जाएंगे