logo-image

चोटिल गंभीर का करियर हो सकता है इंजर्ड

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले गौतम गंभीर से पूरे देश और खुद उनको भी बहुत उम्मीदे थी । लेकिन वो एक बार फिर चोटिल हो गए हैं।

Updated on: 11 Oct 2016, 09:47 AM

नई दिल्ली:

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले गौतम गंभीर से पूरे देश और खुद उनको भी बहुत उम्मीदे थी । लेकिन वो एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए गंभीर  छठा रन लेते समय डाइव लगा बैठे जिससे उनके कंधे में चोट लग गई और चोट इतनी गहरी थी कि वो आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

इससे पहले भी गंभीर को फिल्डिंग के दौरान भी कंधे में चोट लगी थी।

गंभीर को दलीप ट्रॉफी में लगातार अच्छा परफॉर्म करने के कारण इंजर्ड ओपनर लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन सालों बाद वापसी कर रहे खिलाड़ी के लिए उनकी चोट उनके करियर को इंजर्ड कर सकती है।

आगे भारत को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है, लेकिन तब तक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और के एल राहुल फिट हो जाएंगे। ऐसे में गंभीर का टेस्ट टीम में अब भविष्य खतरे में दिख रहा है।