logo-image

वेस्टइंडीज में स्पिन बड़ी भूमिका निभाएगा : एगर

वेस्टइंडीज में स्पिन बड़ी भूमिका निभाएगा : एगर

Updated on: 07 Jul 2021, 04:47 PM

सेंट लुसिया:

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ जुलाई से यहां होने वाली टी 20 सीरीज में स्पिन बड़ी भूमिका निभाएगा।

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एगर के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज दौरे के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा, मिशेल स्वीपसन और अनकैप्ड तनवीर संघा को शामिल किया है।

एगर ने कहा, वेस्टइंडीज में पावरप्ले के दौरान स्पिन बड़ी भूमिका अदा करेगा। मुझे पता है कि वेस्टइंडीज की टीम इस रणनीति को अपनाती है और हम भी इस भूमिका को लेकर आश्वस्त हैं। मुझे लगता है कि आपको वास्तिविक होने की जरूरत है।

टीम में चार स्पिनर को लेने पर उन्होंने कहा, टी 20 के अधिकत्तर खेलों में स्पिन ने बड़ी भूमिका निभाई है और हमारे पास यहां कुछ अच्छे स्पिनर हैं। जम्पा और मैं पिछले कुछ वर्षो से साझेदारी का आनंद ले रहे हैं। स्वीपसन ने भी अच्छी गेंदबाजी की है और हमारे पास तनवीर भी हैं।

एगर ने कहा कि वह ग्रॉस आइसलेट में अपने भाई वेस के साथ अभ्यास मैच खेलना पसंद कर रहे हैं।

एगर ने कहा, मुझे यह पसंद आ रहा है। हम काफी करीब हैं और इस बारे में हर समय बात कर रहे हैं। हम एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं। उनके साथ समय बिताना सुखद है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.