भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु को रविवार को स्पेन मास्टर्स के फाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग से एकतरफा अंदाज में 8-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।
विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी और टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु का वर्ष का यह पहला फाइनल था।
मैड्रिड में इस बीडब्लूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट से पहले सिंधु बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर 2023 के किसी भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं जा पायी थी।
12वें नंबर की तुनजुंग ने इससे पहले सेमीफाइनल में टॉप सीड और पूर्व ओलम्पिक चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराया था।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु तुनजुंग के खिलाफ कुछ भी नहीं कर पायीं और उन्हें मात्र 28 मिनट में हार का सामना करना पड़ा।
23 वर्षीय तुनजुंग की सिंधु के खिलाफ आठ मुकाबलों में यह पहली जीत है और उनका यह पहला वल्र्ड टूर खिताब है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS