अज्ञात व्यक्ति ने इमरान ताहिर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की

एक अज्ञात व्यक्ति ने भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की।

एक अज्ञात व्यक्ति ने भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अज्ञात व्यक्ति ने इमरान ताहिर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की

एक अज्ञात व्यक्ति ने भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।

Advertisment

सीएसए ने एक बयान में कहा, 'सीएसए को उस वीडियो फुटेज का संज्ञान है, जो व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। इस वीडियो में इमरान ताहिर हैं। ताहिर के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र नस्लीय टिप्पणी की है।'

सीएसए ने कहा,'ताहिर ने इसकी जानकारी स्टेडियम सुरक्षाकर्मियों की दी। बाद में वह सुरक्षाकर्मियों के साथ उस स्थान पर भी गए,जहां से टिप्पणी की गई ताकि उस व्यक्ति को स्टेडियम से बाहर किया जा सके। ताहिर ने उस व्यक्ति के खिलाफ और उसके करीब बच्चों से कोई शारीरिक सम्पर्क नहीं किया। इस मामले क जांच सीएसए के अलावा स्टेडियम सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं।'

ताहिर का कहना है कि प्रशंसक भारतीय था। दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि एक व्यक्ति पूरे मैच के दौरान ताहिर के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करता रहा और इस दौरान उसने काफी अभद्र भाषा का उपयोग किया।

Source : IANS

South Africa INDIA Johannesburg ODI
Advertisment