Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज राबादा पर लगा जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा पर भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा पर भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज राबादा पर लगा जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा पर भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Advertisment

रबादा के हिस्से में साथ ही एक नकारात्मक अंक आया है। उन्हें मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में आईसीसी की आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार रबादा ने भारतीय पारी के आठवें ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट कर उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया था और साथ ही उनके खिलाफ कमेंट्स भी किए थे।

और पढ़ें: Ind Vs SA: कोहली एंड कंपनी ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका से सीरीज 4-1 से जीता

रबादा पर ग्राउंड अंपायर इयान गाउल्ड, शॉन जॉर्ज और तीसरे अंपायर अलीम दार के अलावा चौथे अंपायर बोंगनी जेले ने अनुच्छेद 2.1.7 के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

मैच के बाद रबादा ने अपन गलती को मानते हुए आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया। इसी कारण किसी भी आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

और पढ़ें: महिला क्रिकेट: पहले टी-20 में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से जीत

Source : IANS

INDIA South Africa Kagiso Rabada
Advertisment