/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/22/34-JONTY.jpg)
जॉन्टी रोड्स की पत्नी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कभी दुनिया के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में शुमार रहे जॉन्टी रोड्स दूसरी बार पिता बने हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 में मुंबई इंडियंस के कोच रहे जॉन्टी की पत्नी मेलानी ने रविवार को आईपीएल के फाइनल मैच के दिन 21 मई को मुंबई के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।
जॉन्टी ने बेटे के जन्म के बाद ट्वीट किया, 'प्राइज से पहले एक और प्राइज? नाथन जॉन ने आईपीएल फाइनल के दिन दुनिया में कदम रखा है।' मिली जानकारी के अनुसार जॉन्टी रोड्स की पत्नी ने मुंबई के सांत क्रुज अस्पताल के सूर्या हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें: In Pics: शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुई 17 साल की, गौरी खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
The prize before the prize @mipaltan? Nathan John "plunged" into the world at 6:20pm on IPL final #poolbirth#earthmother#incredibleindiapic.twitter.com/UiUCMt4fih
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) May 21, 2017
दो साल पहले जॉन्टी की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम इस जोड़ी 'इंडिया' रखा था। इसी साल 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जॉन्टी रोड्स की बेटी को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'इंडिया को इंडिया की ओर से हैप्पी बर्थडे'।
यह भी पढ़ें: IPL Final 2017: मुंबई इंडियंस की जीत पर सचिन ने कहा, चैम्पियन हमेशा चैम्पियन ही रहता है
Source : News Nation Bureau