श्रीलंका के खिलाफ 1 विकेट की हार के बाद डु प्लेसिस ने कहा, टेस्ट क्रिकेट ऐसी होनी चाहिए

पहले टेस्ट मैच में 1 विकेट से मिली करीबी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वास्तव में टेस्ट क्रिकेट ऐसी होनी चाहिए, जैसा कि इस मैच में देखने को मिली.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
श्रीलंका के खिलाफ 1 विकेट की हार के बाद डु प्लेसिस ने कहा, टेस्ट क्रिकेट ऐसी होनी चाहिए

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (फाइल फोटो)

श्रीलंका के हाथों पहले टेस्ट मैच में एक विकेट से मिली करीबी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वास्तव में टेस्ट क्रिकेट ऐसी होनी चाहिए, जैसा कि इस मैच में देखने को मिली. श्रीलंका ने कुसल परेरा (नाबाद 153) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और 11वें नंबर के बल्लेबाज विश्वा फर्नाडो (नाबाद 6) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 78 रनों की अविजित मैच जिताऊ रिकार्ड साझेदारी के दम पर शनिवार को पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से हरा दिया.

Advertisment

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका को परेरा की इस अहम पारी के दम पर पिछले साल अक्टूबर के बाद से पहली जीत मिली है.

डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा, 'टेस्ट क्रिकेट ऐसी होनी चाहिए. लोगों को ऐसा दिखना चाहिए, चाहे वह तीन, चार या पांच दिन का ही क्यों न हो. यदि आप इस तरह के मैच देखते हैं तो यह अभी भी नंबर वन प्रारूप है. ऐसे मैच अविश्वसनीय होते हैं जो कभी विपक्ष टीम के पास तो कभी आप के पास आ जाते हैं. ऐसे अद्भुत टेस्ट मैच का हिस्सा बनना शानदार होता है.'

दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में पिछले 10 वर्षों में अब तक केवल एक टेस्ट मैच जीता है.

और पढ़ें : SAvSL डरबन टेस्ट: कुसल परेरा के शतक से रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने द. अफ्रीका को 1 विकेट से हराया

परेरा ने जिस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है, ठीक उसी तरह बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दिलाई थी. लारा ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रनों की ही पारी खेलकर वेस्टइंडीज को अहम जीत दिलाई थी.

कप्तान ने कहा, 'हमारा रिकॉर्ड यहां बहुत खराब है. मैं ऐसे हार से निराश हूं क्योंकि हमने दोनों पारियों में रन बनाए थे. पिछले दो वर्षों में हमने मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं, इसलिए मुझे लगा कि यहां हमारे पास एक मौका है.'

Source : IANS

Cricket श्रीलंका South Africa vs Sri Lanka South Africa Kusal Parera test cricket दक्षिण अफ्रीका Sri Lanka du plessis टेस्ट क्रिकेट
      
Advertisment