logo-image

AUS vs SA: आईसीसी ने कगिसो रबाडा को दी बड़ी राहत, हटाया दो टेस्ट मैचों का बैन

आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को धक्का देने के मामले में बड़ी राहत दी है।

Updated on: 20 Mar 2018, 02:46 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को धक्का देने के मामले में बड़ी राहत दी है। आईसीसी ने कगिसो रबाडा पर लगे दो टेस्ट मैचों के बैन को हटा लिया है।

आईसीसी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि रबाडा गुरुवार से केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि रबाडा को पहले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया था।

गौरतलब है कि आईसीसी ने रबाडा को आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को कंधा मारने के आरोप में लेवल-टू के तहत नियम उल्लंघन का दोषी पाया था। जिसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

यह भी पढ़ें: शमी-हसीन जहां मामले में नया मोड़, BCCI ने की दो दिन दुबई में रूकने की पुष्टि

रबाडा ने इस फैसले के खिलाफ अपील की और वह इस मामले में विजयी रहे।

आईसीसी ने रबाडा की अपील पर सुनवाई के लिए न्यूजीलैंड के माइकल हैरोन को नियुक्त किया था।

उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत मामले की सुनवाई की और न केवल रबाडा पर लगा प्रतिबंध हटाया बल्कि उनपर लगे जुर्माने की राशि को भी कम कर दिया।

रबाडा पर 50 फीसदी मैच फीस और तीन डी-मेरिट अंक का जुर्माना लगाया गया था जिसे अब घटाकर 25 फीसदी और एक डी-मेरिट अंक कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: सरफराज अहमद ने की विराट की तारीफ, बताया प्ररेणादायी