Ind Vs SA: भारत के खिलाफ डेल स्टेन बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक के सबसे ज्यादा 421 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक के सबसे ज्यादा 421 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs SA: भारत के खिलाफ डेल स्टेन बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी टीमें जब आपस में भिड़ेंगी तो कई पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे और कई नए रिकॉर्ड बनेंगे। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Advertisment

दरअसल स्टेन, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक के सबसे ज्यादा 421 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शॉन पोलक ने टेस्ट में 108 मैचों में 23.11 के औसत से 421 विकेट प्राप्त लिए हैं और सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की लिस्ट में टीम के लिए सबसे ऊपर बने हुए हैं।

जबकि डेल स्टेन ने अब तक 85 टेस्ट मैच में 22.30 के शानदार औसत से 417 विकेट प्राप्त किये हैं, जिसमें उन्होंने 26 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।

महाराष्ट्र बंद से जुड़े हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

स्टेन पोलक से 5 विकेट ही दूर हैं निश्चित ही वह पूरी कोशिश करेंगे कि भारत के खिलाफ सीरीज में 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सके।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेला जाना है।

और पढ़ें: केजरीवाल ने बुलाई आप PAC की बैठक, कुमार विश्वास को न्योता नहीं

Source : News Nation Bureau

INDIA South Africa Dale Steyn
Advertisment