New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/dale-steyn-26.jpg)
टेस्ट मैच के दौरान डेल स्टेन
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टेस्ट मैच के दौरान डेल स्टेन
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उनके लिए अपने टेस्ट करियर को शब्दों में बयां कर पाना लगभग नामुमकिन है. 36 वर्षीय स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर में कुल 93 मैचों में 439 विकेट चटकाए. उन्होंने संन्यास की घोषणा करने के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के नाम एक संदेश लिखा. स्टेन ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- IPL: किंग्स 11 पंजाब को लगा तगड़ा झटका, कोच माइक हेसन ने दिया पद से इस्तीफा
स्टेन ने लिखा, "क्या सफर रहा. मुझे पिछले दो दिनों में मिले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद. संन्यास लेने पर कोई क्या कहता है? मुझे नहीं पता कि टेस्ट क्रिकेट में अपने 15 वर्षों को शब्दों में कैसे बयां करुं, सच कहूं तो ऐसा कर पाना नामुमकिन है. मैंने हर सेकेंड इसका आनंद उठाया, अच्छे दिनों से लेकर बुरे दिनों तक यह सफर शानदार रहा. शायद एक दिन मैं इसे एक किताब में लिखने का प्रयास करुंगा, मुझे लगता है आपको तब तक इंतजार करना पड़ेगा."
ये भी पढ़ें- Ind Vs WI: सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, कोहली भी आएंगे लपेटे में
उन्होंने लिखा, "अभी सीमित ओवर के प्रारूप में कुछ समय खेलूंगा. टी-20 में बहुत मजा आता है." स्टेन ने बीते सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. स्टेन के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
Source : IANS