SA vs SL: सिर्फ परेरा ही नहीं इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने भी खेली है मैच जिताऊ पारियां

कुसल परेरा (Kusal Perera) की तरह ब्रायन लारा (Brian Lara) और इंजमाम उल हक (Inzmam Ul haq) ने भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में नाबाद रहकर अपनी टीम को एक विकेट की जीत दिलाई थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
SA vs SL: सिर्फ परेरा ही नहीं इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने भी खेली है मैच जिताऊ पारियां

SA vs SL: कुसल परेरा की एतिहासिक पारी ने बनाई लारा-इंजमाम के खास क्लब में जगह

कुसल परेरा (Kusal Perera) (नाबाद 153) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और विश्व फर्नाडो (नाबाद 6) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 78 रनों की नाबाद मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर श्रीलंका (Sri Lanka) ने यहां खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को एक विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कुसल परेरा (Kusal Perera) ने 153 रन की नाबाद पारी के साथ पूर्व दिग्गजों के एक खास क्लब में एंट्री कर ली जिसमें ब्रायन लारा (Brian Lara), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisment

कुसल परेरा (Kusal Perera) की तरह ब्रायन लारा (Brian Lara) और इंजमाम उल हक (Inzmam Ul haq) ने भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में नाबाद रहकर अपनी टीम को एक विकेट की जीत दिलाई थी.

और पढ़ें: Pulwama Attack: शहीद परिवारों की मदद के लिए वीरेंदर सहवाग के बाद अब शिखर धवन ने बढ़ाया हाथ 

Source : News Nation Bureau

South Africa Cricket Team Sri Lankan cricket team Indian Cricket team Virat Kohli Kusal Perera ICC Rankings
      
Advertisment