केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मिली श्रीलंका पर 317 रनों की मजबूत बढ़त

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मिली श्रीलंका पर 317 रनों की मजबूत बढ़त

केप टाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मिली 317 रनों की मजबूत बढ़त

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया है। डीन एल्गर (129) और क्विंटन डी कॉक (101) की शतकीय पारियों के बाद कागिसो रबादा और वेर्नोन फिलेंडर की कहर बरपाती गेंदों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर मजबूत पकड़ बना ली है।

Advertisment

दूसरे दिन मेजबान टीम ने श्रीलंका की पहली पारी में महज 110 रनों पर ढेर कर दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर 317 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 392 रन 

पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 297 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 95 रनों का इजाफा किया। काइल एबॉट (16) दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे।डी कॉक ने अपना शतक पूरा किया और उसके तुरंत बाद लाहिरू कुमारा का शिकार होकर पवेलियन लौट गए।

डी कॉक ने 124 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके लगाए। फिलेंडर (20) और केशव महाराज (नाबाद 32) ने अंत में टीम के खाते में अहम रन जोड़ उसे मजबूत स्कोर प्रदान किया। श्रीलंका की तरफ से कुमारा ने सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए। सुरंगा लकमाल और रंगना हेराथ को दो-दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर की धमाकेदार पारी, लंच के पहले शतक ठोक की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

दक्षिण अफ्रीका के बड़े स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका रबादा और फिलेंडर की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (24) और कौशल सिल्वा (11) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े।

रबादा ने कौशल सिल्वा को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और विकेट लेने का वो सिलसिला शुरू किया जो श्रीलंका को 110 रनों पर समेटने के बाद ही रुका। रबादा और फिलेंडर ने चार-चार विकेट अपने नाम किए। केशव को दो सफलताएं मिलीं।

यह भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूर्व गेंदबाज लक्ष्मपति बालाजी को अपना नया गेंदबाजी कोच निुयक्त किया

श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन उपुल थरंगा ने बनाए। उन्होंने नाबाद 26 रनों बनाते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। श्रीलंका के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से बढ़त ले चुका है।

Source : IANS

News in Hindi South Africa vs Sri Lanka South Africa SA vs SL Cape town Test Kagiso Rabada Sri Lanka Vernon Philander 2nd Test दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
      
Advertisment