SL vs SA: डेल स्टेन की तूफानी गेंदों के आगे बिखर गई श्रीलंका की पूरी टीम, द. अफ्रीका को 170 रनों की बढ़त

स्टंप्स के समय कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 25 और क्विंटन डी कॉक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
SL vs SA: डेल स्टेन की तूफानी गेंदों के आगे बिखर गई श्रीलंका की पूरी टीम, द. अफ्रीका को 170 रनों की बढ़त

image: icc

अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (48/4) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 191 रन पर ढेर कर दिया. पहली पारी में 235 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 126 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 170 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 44 रन की बढ़त मिली थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup: आशीष नेहरा ने की ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की वकालत, गिनाए 5 कारण

स्टंप्स के समय कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 25 और क्विंटन डी कॉक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा डीन एल्गर ने 35, एडेन मारक्रम ने 28, हाशिम अमला ने 16 और टेम्बा बवूमा ने तीन बनाए. श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो और विश्वा फर्नाडो तथा कसुन रजिथा ने अब तक एक-एक विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें- Irani Cup, Vidarbaha vs ROI, Day 3: अक्षय कर्णीवार का शतक, विदर्भ को पहली पारी में बढ़त

इससे पहले, श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया. मेहमान टीम अपने कल के स्कोर में मात्र 142 रन ही और जोड़पाई और 191 पर ढेर हो गई. टीम के लिए कुसल परेरा सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिन्होंने 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 30, लसिथ एम्बुलडेनिया ने 24, धनंजय डी सिल्वा ने 23, ओशाडा फर्नाडो ने 19, कुसल मेंडिस ने 12 और कसुन रजिथा ने 12 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन के चार विकेटों के अलावा वर्नोन फिलेंडर और कगिसो रबादा ने दो-दो जबकि डुआने ओलिवर को एक विकेट मिला.

Source : IANS

Cricket South Africa vs Sri Lanka South Africa Cricket News Sri Lanka durban test Dale Steyn
      
Advertisment