logo-image

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़के वसीम अकरम, जानें क्या है कारण

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को ऐसा बयान देने से बचना चाहिए था लेकिन इस मामले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) टीम में उनकी जगह को लेकर कयास नहीं लगाया जाना चाहिए.

Updated on: 29 Jan 2019, 06:14 PM

नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को साउथ अफ्रीका (South Africa) से वापस बुलाने के पाकिस्तान (Pakistan) क्रिेकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले की मंगलवार को आलोचना करते हुए कहा कि वह अंतिम टी20 में खेल सकते थे. आईसीसी (ICC) ने डरबन में खेली गई सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनैशनल में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो (Andile Phehlukwayo) के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को चार मैचों के लिए प्रतिबंधित किया था जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें स्वदेश बुला लिया है.

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को ऐसा बयान देने से बचना चाहिए था लेकिन इस मामले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) टीम में उनकी जगह को लेकर कयास नहीं लगाया जाना चाहिए.

और पढ़ें: नस्लीय टिप्पणी मामले में ICC ने सरफराज अहमद को किया बैन, PCB ने जताई निराशा

पाकिस्तान (Pakistan) के इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, 'सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को साउथ आफ्रीका से वापस बुलाने का फैसला गलत है क्योंकि वह 6 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 में खेल सकते थे.'

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, 'विश्व कप से पहले टीम के कप्तान को बदलने की जरूरत नही है. हमें लंबे समय तक कप्तानी करने वाला चाहिए.

और पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, पहली बार हारा पिंक ODI

शोएब मलिक अभी टीम का नेतृत्व कर रहे है और वह अच्छा काम रहे. उन्होंने भी हालांकि कहा है कि विश्व कप के बाद एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास ले लेंगे.'