Advertisment

SA vs PAK: नस्लीय टिप्पणी मामले में सरफराज अहमद पर लगा 4 मैच का बैन, ICC ने किया सस्पेंड

इस मैच में सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को नहीं शामिल किया गया है. उनकी जगह पर पाकिस्तान (Pakistan) खिलाड़ी शोएब मलिक कप्तानी संभाल रहे हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
SA vs PAK: नस्लीय टिप्पणी मामले में सरफराज अहमद पर लगा 4 मैच का बैन, ICC ने किया सस्पेंड

SA vs PAK: नस्लीय टिप्पणी मामले में सरफराज अहमद पर लगा 4 मैच का बैन (IANS)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेहलुक्वायो (Andile Phehlukwayo) के खिलाफ रंगभेद की टिप्पणी के कारण पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को 4 मैचों के लिए बैन कर दिया गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की जानकारी रविवार को साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हो रहे मैच से पहले दी. इस मैच में सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को नहीं शामिल किया गया है. उनकी जगह पर पाकिस्तान (Pakistan) खिलाड़ी शोएब मलिक कप्तानी संभाल रहे हैं.

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) के निलंबन की जानकारी देते हुए आईसीसी ने ट्वीट किया, 'आईसीसी के ऐंटी रेसिजम कोड को तोड़ने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को 4 मैचों के लिए सस्पेंड किया जाता है.'

गौरतलब है कि पाकिस्तान (Pakistan) और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान जब एंडिले फेहलुक्वायो (Andile Phehlukwayo) और रेसी की साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका जीत की ओर बढ़ रहा था तब पाकिस्तान (Pakistan) कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को यह बात रास नहीं आई और यह बात उनकी भावनाओं में भी झलक गई.

और पढ़ें: SA vs PAK: एंडिले फेलुकवायो पर नस्लभेदी टिप्पणी के बाद कप्तान सरफराज अहमद ने मांगी माफी

37वें ओवर के दौरान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने फेहुलक्वायो को कहा, 'अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? तूने आज क्या प्रार्थना की है.?'

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई जिसके बाद उन्होंने लगातार 3 ट्वीट कर माफी मांगी.

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने अपने ट्वीट में कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में की गई टिप्पणी के लिए मैं माफी मांगता हूं. यह मेरी निराशा के भाव थे, जो स्टंप माइक में सुनाई दे गए. ऐसे में मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी इस बात से ठेस पहुंची है.'

और पढ़ें: सरफराज अहमद के रंगभेदी बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताया खेद

सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) की रंगभेद की टिप्पणी पर पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी निराशा जाहिर की थी. पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा था, ' यह घटना सभी स्तरों पर खिलाड़ियों की शिक्षा और प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालती है.'

वहीं इस मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा, 'एक पाकिस्तान (Pakistan) के तौर पर यह स्वीकार्य नहीं है. मुझे लगता है कि उन्होंने समय के दवाब में ऐसा कह दिया होगा. उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.'

और पढ़ें: रंगभेद टिप्पणी से विवादों में फंसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद

हालांकि माफी मांगने के बाद सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने एंडिले फेहलुक्वायो (Andile Phehlukwayo) से मुलाकात भी की थी. मुलाकात के बाद सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा था, ‘मैंने एंडिले फेहलुक्वायो (Andile Phehlukwayo) से माफी मांगी और उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली. उम्मीद करता हूं कि साउथ अफ्रीका के लोग भी मेरी माफी स्वीकार कर लेंगे.'

Source : News Nation Bureau

sarfraz ahmed suspended sarfraz ahmed suspension PAKISTAN CRICKET TEAM Sarfraz Ahmed racism comments Safraz Ahmed Pakistan Caption sarfraz ahmed news Pakistan vs South africa ICC Suspends sarfraz ahmed pakistan captain sarfraz suspended 4th ODI
Advertisment
Advertisment
Advertisment