SA vs NZ Live Score: साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, 9 मार्च को भारत से होगा मुकाबला

South Africa vs New Zealand Live update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में 50 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है.

South Africa vs New Zealand Live update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में 50 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
South Africa vs New Zealand champions trophy 2025 semi final 2 live update SA vs NZ live score

South Africa vs New Zealand Live update (Image-X)

South Africa vs New Zealand Live update:  लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 108 और केन विलियमसन के 102 रन की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे. लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना सकी. डेविड मिलर ने 67 गेंद पर 4 छक्के और 10 चौके लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाए लेकिन उनका ये शतक बेकार गया. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिशेल सेंटनर ने 3, मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 और माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट लिए. रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

Advertisment

 

  • Mar 05, 2025 22:26 IST

    SA vs NZ Live Score: साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड

    न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 363 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने नाबाद 100 रन बनाए. 



  • Mar 05, 2025 21:59 IST

    SA vs NZ Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा 9 वां झटका

    45.3 ओवर में साउथ अफ्रीका को 9वां झटका लगा. रबाडा 16 रन बनाकर आउट हुए. टीम का स्कोर 256 है. 



  • Mar 05, 2025 21:56 IST

    SA vs NZ Live Score: जीत के करीब पहुंची न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल हुई जीत

    साउथ अफ्रीका पर एक और सेमीफाइनल में हार के खतरा बढ़ गया है. 363 के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 253 रन पर 8 विकेट खो चुकी है. मिलर 41 और रबाडा 16 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 05, 2025 21:37 IST

    SA vs NZ Live: 40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 223-8

    साउथ अफ्रीका ने 8वां विकेट गंवा दिया है. अब न्यूजीलैंड की टीम जीत के करीब पहुंच रही है. महाराज 1 रन बनाकर आउट हो गए. 40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 23 रन है. मिलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 21:18 IST

    SA vs NZ Live: साउथ अफ्रीका ने गंवाया छठां झटका

    साउथ अफ्रीका का 6 विकेट गिर चुका है. वियान मुल्डर 13 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 36 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 200 रन है



  • Mar 05, 2025 21:07 IST

    SA vs NZ Live: साउथ अफ्रीका ने गंवाया 5वां विकेट

    189 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवा दिया है. एडेन मार्करम 29 गेंद पर 3 चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए. 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 191 रन है. मिलर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 20:48 IST

    SA vs NZ Live: हेनरिक क्लासेन 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    साउथ अफ्रीका ने 29वें में 167 के स्कोर पर ही चौथा विकेट गंवा दिया है. हेनरिक क्लासेन 7 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया. एडेन मार्करम 16 गेंद पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 20:38 IST

    SA vs NZ Live: रासी वैन डेर डुसेन को सैंटनर ने भेजा पवेलियन

    साउथ अफ्रीका ने 161 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. रासी वैन डेर डुसेन जो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. उन्हें मिचेल सैंटनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रासी वैन डेर डुसेन 66 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.



  • Mar 05, 2025 20:34 IST

    SA vs NZ Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 157-2

    26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 157 रन हो गया है. रासी वैन डेर डुसेन 63 गेंद पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं एडेन मार्करम 10 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं. 



  • Mar 05, 2025 20:22 IST

    SA vs NZ: टेम्बा बावुमा लौटे पवेलियन

    साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. 125 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. बावुमा को मिचेल सैंटनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 23 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 128 रन है. रासी वैन डेर डुसेन 52 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी के लिए एडेन मार्करम आए हैं.



  • Mar 05, 2025 20:17 IST

    SA vs NZ Live: रासी वैन डेर डुसेन ने भी जड़ी फिफ्टी

    रासी वैन डेर डुसेन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टेम्बा बावुमा 69 गेंद पर 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 22 ओवर के साथ साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 125 रन हो गया है. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. 



  • Mar 05, 2025 20:11 IST

    SA vs NZ Live: टेम्बा बावुमा ने जड़ा अर्धशतक

    कप्तान टेम्बा बावुमा ने अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 64 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 107 रन हो गया है. डुसेन 44 गेंद पर 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.



  • Mar 05, 2025 20:05 IST

    SA vs NZ Live: साउथ अफ्रीका का स्कोर 105-1

    टेम्बा बावुमा और डुसेन साउथ अफ्रीका की पारी को धीरे-धीरे आगे बड़ा रहे हैं. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 105 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा 55 गेंद पर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुसेन 41 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Mar 05, 2025 19:52 IST

    SA vs NZ Live: साउथ अफ्रीका का स्कोर 85-1

    15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 85 रन है. टेम्बा बावुमा 46 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुसेन 32 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है.



  • Mar 05, 2025 19:40 IST

    SA vs NZ Live: साउथ अफ्रीका का स्कोर 72-1

    टेम्बा बावुमा 38 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुसेन 22 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 72 रन है.



  • Mar 05, 2025 19:29 IST

    SA vs NZ Live: 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 46-1

    टेम्बा बावुमा और रासी वैन डेर डुसेन साउथ अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. टेम्बा बावुमा 27 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुसेन 15 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 46 रन है.



  • Mar 05, 2025 19:10 IST

    SA vs NZ Live: हेनरी ने रयान रिकेल्टन को भेजा पवेलियन

    साउथ अफ्रीका को 20 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा है. हेनरी ने रयान रिकेल्टन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रयान रिकेल्टन 12 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. टेम्बा बावुमा 17 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 24 रन है.



  • Mar 05, 2025 18:56 IST

    SA vs NZ: 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8-0

    साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे बड़ा रन चेज करना उतरी है. टीम के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और रयान रिकेल्टन ओपनिंग कर रहे हैं. 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 रन है.



  • Mar 05, 2025 18:21 IST

    SA vs NZ Live: रचिन रवींद्र और विलियमसन का शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए 362 रन

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 362 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रन बनाए. इसके अलावा डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने 3, कगिसो रबाडा ने 2 और वियान मुल्डर ने 1 विकेट लिए. 



  • Mar 05, 2025 18:02 IST

    SA vs NZ Live: मिचेल को लुंगी एनगिडी ने भेजा पवेलियन

    न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया है. लुंगी एनगिडी ने मिचेल को अपना शिकार बनाया.मिचेल 37 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और एक छक्का लगाया. वहीं फिलिप्स 18 गेंद पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 322 रन हो गया है



  • Mar 05, 2025 17:54 IST

    SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 296-4

    45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 296 रन है. मिचेल 35 गेंद पर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.  फिलिप्स 12 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 17:36 IST

    SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को चौथा झटका, टॉम लैथम हुए बोल्ड

    तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने टॉम लैथम को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया. लैथम 4 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड 41.1 ओवर में 257 पर 4 है. क्रीज पर डेरिल मिचेल 19 और ग्लेन फिलिप्स हैं. 



  • Mar 05, 2025 17:27 IST

    SA vs NZ Live: शतक जड़ आउट हुए विलियमसन

    केन विलियमसन एक शानदार शतक बनाकर आउट हुए. उन्हें लुंगी एनगिडी ने वियान मुल्डर के हाथो कैच कराया. विलियमसन 94 गेंद पर 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं. मिचेल 21 गेंद पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 17:17 IST

    SA vs NZ: न्यूजीलैंड का स्कोर 242-2

    केन विलियमसन अपनी शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वो अभी 87 गेंद पर 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मिचेल 17 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं. 38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 242 रन बना लिए हैं. 



  • Mar 05, 2025 17:03 IST

    SA vs NZ: रबाडा ने रचिन रवींद्र को भेजा पवेलियन

    न्यूजीलैंड ने 212 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया है. कगिसो रबाडा ने रचिन रवींद्र को आउट किया. रचिन शानदार शतक लगाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 101 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली. 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 213 रन है. विलियमसन 78 गेंद पर 80 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं.



  • Mar 05, 2025 16:50 IST

    SA vs NZ Live: चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन रवींद्र का दूसरा शतक

    रचिन रवींद्र ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 93 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. रचिन का ये आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पांचवा शतक है. न्यूजीलैंड की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. केन विलियमसन 74 गेंद पर 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. 32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 201 रन है. 



  • Mar 05, 2025 16:31 IST

    SA vs NZ Live: विलियमसन का अर्धशतक, बड़े स्कोर की ओर न्यूजीलैंड

    रचिन रवींद्र के बाद केन विलियमसन ने भी अर्धशतक लगा दिया है. न्यूजीलैंड ने 28 ओवर में 1 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं. रचिन 90 और विलियमसन 55 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 05, 2025 16:10 IST

    SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 122-1

    रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 122 रन है. रचिन 65 गेंद पर 67 रन और विलियमसन 44 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Mar 05, 2025 15:58 IST

    SA vs NZ Live: रचिन रवींद्र का अर्धशतक, न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

    शानदार फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 18 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 108 रन बना लिए थे. रवींद्र 51 गेंद पर 59 और केन विलियमसन 34 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे.



  • Mar 05, 2025 15:43 IST

    SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 87-1

    रचिन रवींद्र और केन विलियमसन न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं.  रचिन 39 गेंद पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि विलियमसन 28 गेंद पर 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.



  • Mar 05, 2025 15:32 IST

    SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 67-1

    13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र अभी भी 35 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि विलियमसन 19 गेंद पर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.



  • Mar 05, 2025 15:10 IST

    SA vs NZ Live: लुंगी एनगिडी ने विल यंग को किया आउट

    न्यूजीलैंड को 48 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. लुंगी एनगिडी ने विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यंग 23 गेंद पर 3 चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 48 रन है. रचिन 24 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 14:59 IST

    SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 30-0

    6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं. विल यंग 17 रन और रचिन रवींद्र 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 14:47 IST

    3 ओवर के बाद स्कोर

    दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में 3 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं. विल यंग 5 रन और रचिन रविंद्र 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 05, 2025 14:41 IST

    SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रचिन रवींद्र और विल यंग ओपनिंग करने उतरे हैं. कीवी टीम मजबूत शुरुआत करने की कोशिश करेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका जल्दी विकेट चटकाने के इरादे से मैदान में उतरी है. मुकाबला रोमांचक होने वाला है. 

     



  • Mar 05, 2025 14:29 IST

    This player can get the player of the match: इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेयर ऑफ द मैच

    रचिन रवींद्र



  • Mar 05, 2025 14:26 IST

    These players can perform well: ये खिलाड़ी कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन

    • हेनरिक क्लासेन 
    • रासी वान डेर डुसेन
    • ​​रचिन रवींद्र
    •  माइकल ब्रेसवेल
    • काइल जैमीसन



  • Mar 05, 2025 14:14 IST

    South Africa vs New Zealand Live: दोनों टीम की प्लेइंग XI

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

    विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के

    साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI

    रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी



  • Mar 05, 2025 14:08 IST

    South Africa vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला

    न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया है. कीवी टीम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं साउथ अफ्रीका टीम ट्रिस्टन स्टब्स की जगह कप्तान टेंबा बवूमा की वापसी हुई है. 



  • Mar 05, 2025 13:42 IST

    South Africa vs New Zealand Live: कुछ देर में होगा टॉस

    साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में जल्द टॉस होगा. भारतीय समयानुसार टॉस 2 बजे दोपहर में होगा. 



  • Mar 05, 2025 13:25 IST

    South Africa vs New Zealand Live update: बल्लेबाजी या गेंदबाजी, पहले क्या रहेगा बेहतर?

    गद्दाफी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों का मददगार माना जाता है. तेज गेंदबाजों को कम मदद मिलती है. खेल के साथ-साथ पिच धीमी हो जाती है. इस वजह से गेंद घुमती है और स्पिनर्स को मदद मिलती है. शाम में ओस भी एक अहम भूमिका निभाती है. इसलिए टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.



  • Mar 05, 2025 13:12 IST

    South Africa vs New Zealand Live update: क्या इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है?

    लाहौर में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. लेकिन सेमीफाइनल में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम साफ रहेगा और दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगर बारिश होती है तो  6 मार्च को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.



  • Mar 05, 2025 12:55 IST

    South Africa vs New Zealand Live update: आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

    वनडे फॉर्मेट में ओवरऑल मैचों में बेशक साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स के वनडे  मैचों में न्यूजीलैंड भारी पड़ी है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें 11 बार आमने सामने आई हैं जिसमें 7 मैच में न्यूजीलैंड और 4 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं.

     



  • Mar 05, 2025 12:34 IST

    South Africa vs New Zealand Live update: हेड टू हेड रिकॉर्ड

    साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 73 वनडे खेले गए हैं.  साउथ अफ्रीका ने 42 मैचों में जीत हासिल की है जबकि कीवी टीम ने 26 मैच जीते हैं. मैचों का परिणाम नहीं निकला है.  



  • Mar 05, 2025 12:23 IST

    South Africa vs New Zealand Live update: 2000 में विजेता रही थी न्यूजीलैंड

    न्यूजीलैंड ने 2000 में केन्या में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा एडिशन जीता था. फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था.



  • Mar 05, 2025 12:22 IST

    South Africa vs New Zealand Live update: 1998 में विजेता बनी थी साउथ अफ्रीका

    साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला एडिशन जो 1998 में खेला गया था, उसे जीता था. फाइनल में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया था. 1998 के बाद साउथ अफ्रीका के पास दूसरी बार फाइनल खेलने का मौका है. 

     



cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Temba Bavuma South Africa vs New Zealand SA Vs NZ champions trophy news in hindi SA vs NZ Live South Africa vs New Zealand Live update South Africa vs New Zealand Live score Champions Trophy 2025 semifinal 2 Champions Trophy 2025 semifinal 2 live
      
Advertisment