logo-image

सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा द. अफ्रीका

सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा द. अफ्रीका

Updated on: 31 Jul 2021, 03:30 PM

दुबई:

दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम इस साल सितंबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।

यह दौरा दो से 14 सिंतबर तक चलेगा और सभी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज दो से सात सिंतबर जबकि टी20 सीरीज 10 से 14 सिंतबर तक चलेगी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका का दौरा करेगी।

आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2018 में श्रीलंका का दौरा किया था जहां मेहमान टीम ने मेजबान टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था जबकि श्रीलंका ने एकमात्र टी20 मुकाबला जीता था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.