logo-image

ओमीक्रोन के खतरे के बाद भी चलती रहेगी दक्षिण अफ्रीका सीरीज, शार्दुल ठाकुर नहीं जाएंगे 

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच सीरीज चल रही है. अगला चार दिवसीय टेस्ट मैच 6 दिसंबर से होने वाला है. इसमें भाग लेने के लिए शार्दुल ठाकुर को जाना था लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए बीसीसीआई ने अहम बदलाव किए हैं.

Updated on: 01 Dec 2021, 11:45 PM

नई दिल्ली :

दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज में ओमीक्रोन के कारण कोई रुकावट नहीं आएगी. सीरीज बिना किसी बदलाव के चलती रहेगी लेकिन 
शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका रवाना होना था लेकिन ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते 
हुए शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है.  बीसीसीआई ने बताया कि ओमीक्रोन के कारण सुरक्षा बरती जा रही है. एहतियातों के मद्देनजर शार्दुल ठाकुर का जाना 
कैंसिल किया जा रहा है. शार्दुल अगर जाते तो तीन दिन क्वारंटाइन भी होना पड़ता. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ और अहमदाबाद में जाएंगे ये खिलाड़ी!

शार्दुल ठाकुर को 6 दिसंबर से होने वाले आखिरी टेस्ट में भाग लेना था लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. बता दें कि ओमीक्रोन, कोरोना के नए वेरिएंट का नाम है. 
विश्व में तमाम देशों में स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में बीसीसीआई भी एहतियात बरत रहा है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया के सामने कहा है कि 
जो खिलाड़ी पहले से पहुंच चुके हैं, वह बायोबबल में हैं और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम एहतियात भी बरत रहे हैं, हालांकि भारत 
सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है पर हम सावधान हैं.