logo-image

दक्षिण अफ्रीका ने ओटिस गिब्सन को कोच पद से हटाया, बदला पूरा मैनेजमेंट

दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ मुख्य कोच ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) का करार सितंबर में समाप्त हो जाएगा.

Updated on: 05 Aug 2019, 06:02 AM

नई दिल्ली:

भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की क्रिकेट टीम बिना मुख्य कोच के आएगी क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) (सीएसए (CSA)) ने ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ मुख्य कोच ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) का करार सितंबर में समाप्त हो जाएगा. 

'क्रिकइंफो' के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने अपनी टीम को चलाने के लिए एक नई संरचना की भी घोषणा की है. फुटबाल की तरह एक नया मैनेजर नियुक्त किया जाएगा जो कोचिंग स्टाफ और कप्तानों का चयन करेगा. सभी कोच और मेडिकल स्टाफ सीधा मैनेजर को रिपोर्ट करेंगे.

और पढ़ें:  पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने पीसीबी से किया आग्रह, कहा- बढ़ायें कार्यकाल

सीएसए (CSA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थबांग मोरोए ने कहा, 'मैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की सेवा करने के लिए टीम के ओटिस ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson), टीम मैनेजर डॉ. मूसाजी और टीम के मौजूद वरिष्ठ प्रबंधन का धन्यवाद देना चाहता हूं.'

सीएसए (CSA) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में इस नई संरचना को लागू करने का फैसला लिया था. इस नई संरचना के तहत डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की नियुक्ती भी की जाएगी.

और पढ़ें: आतंकी हमले के डर से बंद हुआ जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट कोचिंग कैम्प, घर लौटे इरफान पठान समेत 100 क्रिकेटर्स

नई नियुक्ति से पहले सीएसए (CSA) के मैनेजर कोरी वेन जिल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभाएंगे.