टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेल स्टेन के लिए खिलाड़ियों ने कही इमोशनल बातें, विराट ने किया ऐसा ट्वीट

संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने लिखा कि कई सारी यादें हैं बताने के लिए. हमने अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाज स्टेन को कई सालों तक गेंदबाजी करते देखा.

संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने लिखा कि कई सारी यादें हैं बताने के लिए. हमने अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाज स्टेन को कई सालों तक गेंदबाजी करते देखा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेल स्टेन के लिए खिलाड़ियों ने कही इमोशनल बातें, विराट ने किया ऐसा ट्वीट

image courtesy: Twitter

टेस्ट क्रिकेट से डेल स्टेन के संन्यास के बाद उनके कई साथियों ने उन्हें सच्चा चैम्पियन और अपने जमाने के महानतम खिलाड़ियों में से एक करार दिया है. स्टेन ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और फिर 93 मैचों के सफर में उन्होंने 439 विकेट चटकाए. वह टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं. स्टेन की कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसिस ने स्टेन को अपने जमाने का महानतम गेंदबाज करार दिया. प्लेसिस ने ट्वीट किया, "वह अपने जमाने के महानतम खिलाड़ी हैं. आंकड़े झूठ नहीं बोलते और सच्चाई यह है कि वह टेस्ट मैचों में चैम्पियन गेंदबाज रहे हैं."

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs WI: टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम में होगा ये बदलाव

संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने लिखा, "कई सारी यादें हैं बताने के लिए. हमने अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाज स्टेन को कई सालों तक गेंदबाजी करते देखा. आप महानम खिलाड़ियों में एक हैं. आप अच्छे इंसान और एक बेहतरीन टीममैन रहे हैं." डू प्लेसिस और डिविलियर्स के अलावा हर्शल गिब्स और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी स्टेन की जमकर तारीफ की. कोहली के साथ स्टेन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेल चुके हैं. कोहली ने ट्वीट किया, "इस खेल का एक असल चैम्पियन. हैप्पी रिटायरमेंट पेस मशीन."

ये भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे को लेकर शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट, गंभीर ने कहा- चिंता मत करो बेटा, हम सब सुलझा लेंगेये भी पढ़ें-

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि स्टेन का 2019-20 सीजन का अनुबंध कायम रहेगा और वे वनडे तथा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. 36 साल के स्टेन ने एक बयान में कहा, "आज मैं क्रिकेट के उस प्रारूप से अलग हो रहा हूं, जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया. मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है. यह आपकी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर परीक्षा लेता है. दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है, इसलिए मैं वनडे व टी-20 पर ध्यान दूंगा."

Source : IANS

Cricket faf du plessis South Africa Cricket News test cricket Sports News Ab deVilliers Dale Steyn Virat Kohli herschelle gibbs
Advertisment